Asia Cup: इतना सा काम करते ही विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे बाबर आजम!

Shivkishore | Friday, 01 Sep 2023 10:49:59 AM
Asia Cup: Babar Azam will break this big record of Virat Kohli by doing this much work!

इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टूर्नामेंट का लीग मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों ही देशों के फैंस के बीच बेकरारी बढ़ी हुई है। वहीं इस मैच में अगर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 6 रन बना लेते है तो वो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो जाएंगे। बता दें की आजम ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के अपने पहले ही मैच में 151 रन की पारी खेलकर अपनी फॉर्म का परिचय दिया है। 

वहीं 2 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में बाबर आजम के पास बतौर कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी होगा। बाबर आजम अगर भारत के खिलाफ 6 रन बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान वनडे में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

बाबर आजम ने बतौर कप्तान वनडे फॉर्मेट में अब तक 30 पारियों में 1994 रन बनाए हैं और वह 2000 रन पूरे करने से सिर्फ 6 रन दूर हैं। 6 रन बना लेते हैं तो वह 31 पारियों में वनडे में बतौर कप्तान 2000 रन पूरे कर लेंगे जबकि विराट कोहली ने क्रिकेट के इस प्रारूप में बतौर कप्तान 36 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे।

pc- espncricinfo.com, cricketaddictor.com



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.