- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप को लेकर नई नई खबरें सामने आती रहती है। इस बार जो खबर है वो आपकों भी खुश कर देगी और वो ये कि भारत एशिका कप का हिस्सा बनने जा रहा है। बीच में भारत ने एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, लेकिन अब भारत सितंबर में होने वाले एशिया कप में खेलेगा।
खबरों की माने तो एशिया कप के सारे मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे लेकिन भारत के सभी मैच यूट्रल वेन्यू पर होंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के मैचों का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के साथ एशिया कप की मेजबानी का प्रस्ताव एशियाई क्रिकेट परिषद को दिया है।
जानकारी के अनुसार पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी ने बताया कि उन्होंने इस प्रस्ताव को एसीसी के पास भेज दिया है और भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है। जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में ही एशिया कप खेलेंगी।