Asia Cup 2024: स्मृति मंधाना ने अब बना डाला है ये बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

Hanuman | Saturday, 20 Jul 2024 10:49:18 AM
Asia Cup 2024: Smriti Mandhana has now made this big record, leaving this legend behind

खेल डेस्क। गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की शानदार पारियों के दम पर भारतीय महिला टीम ने एशिया कप 2024 में जीत के साथ आगाज किया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी।

पाकिस्तान टीम ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 109 रन का लक्ष्य दिया। जवाब  में भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर ये लक्ष्य हासिल कर लिाय है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 45 रन की पारी खेली। इस पारी के माध्यम से स्मृति मंधाना ने अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई है। 

स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर का तोड़ा रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने 31 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। इस पारी से वह अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई। इस मामले में उन्होंने हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा।

मंधाना के नाम अब 137 अन्तरराष्ट्रीय टी20 मैच में अब 3365 रन हो गए हैं। हालांकि अभी तक वह क्रिकेट के इस फॉर्मेंट में एक भी शतक नहीं लगा सकी हैं। हरमनप्रीत ने 170 टी20 में मैचों में 106 की स्ट्राइक रेट से 3349 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताल राज हैं, जिन्होंने 89 टी20 में 2364 रन बनाए हैं। 

जेमिमा रोड्रिग्स ने पूरे किए दो हजार रन
वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने टी20 में अपने 2000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की। अपनी तीन रन की पारी से उनके 96 टी20 मैचों में 2000 रन हो गए हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.