- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप की शुरूआज 30 अगस्त यानी के बुधवार से होने जा रही है और इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में तो बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। वही भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। यह मैच श्रीलंका में खेला जाएगा।
बता दें इस बार एशिया कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है। लेकिन उसके लिए उन्हें इस एशिया कप में 20 छक्कों की जरूरत पड़ेगी। रोहित शर्मा अगर 20 छक्के जड़ देते है तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 554 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।
टीम इंडिया अगर एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचती है तो रोहित शर्मा को कम से कम 6 वनडे मैच खेलने को मिलेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा अगर 20 छक्के मारने में सफल हो जाएंगे तो ये रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा। क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में 483 मैचों की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा के नाम अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के 444 मैचों की 465 पारियों में 534 छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा 20 छक्के लगाते ही क्रिस गेल को पछाड़ देंगे।
pc- crictoday.com