Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं अब इस देश में होगा एशिया कप का आयोजन!

Shivkishore | Tuesday, 09 May 2023 10:26:00 AM
Asia Cup 2023: Not Pakistan, now Asia Cup will be held in this country, all matches will be played here!

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप को लेकर खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार एशियाकप का आयोजन पाकिस्तान में होना है लेकिन भारत वहां जाकर खेलने को तैयार नहीं है। ऐसे में पहले यह था की भारत के मैच किसी अलग न्यूट्रल वेन्यू पर करा लिए जाए। लेकिन अब उस पर भी बात बनती नजर नहीं आ रही है। 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर कराने का फैसला किया है। पाकिस्तान में 2 से 17 सितंबर के बीच एशिया कप होना था। लेकिन अब यह श्रीलंका में हो सकता है। अभी यह मेजबानी का सबसे प्रबल दावेदार है। 

हालांकि अभी तक इसकों लेकर किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं हुई है। न तो अभी एशिया कप को पाकिस्तान के बाहर कराने की आधिकारिक घोषणा हुई है और न ही अभी श्रीलंका में कराए जाने पर कोई फैसला हुआ है। 2023 में होने वाले एशिया कप को लेकर बहुत पहले से ही विवाद चलता आ रहा है इसकी मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है और भारत वहा जाने को तैयार नहीं है।

pc- cricketaddictor.com, jantaserishta.com, indiatv hindi



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.