- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप को लेकर भारत ओर पाकिस्तान के बीच चल रही खींचतान पर एक बड़ी खबर आई है। खबरों के अनुसार जल्द ही पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप को लेकर कोई फैसला हो सकता है ओर इस बार यह पहल भारत की और से होने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि एशिया कप के आयोजन स्थल का फैसला आईपीएल फाइनल के बाद हो जाएगा। माना जा रहा है की जिस दिन आईपीएल का फाइनल होगा उससे अलग बैठक में इसको लेकर चर्चा की जाएगी। जिसमें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें की एशिया कप को लेकर हर दिन कोई ना कोई नई बात सामने आती है। ऐसे में ‘अभी तक एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर फैसला नहीं किया गया है। इस मौके पर जय शाह ने कहा की श्रीलंका क्रिकेट, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारी आईपीएल फाइनल देखने के लिए आ रहे हैं। हम इस पर चर्चा करके उचित समय पर फैसला करेंगे।
pc- jagran.com