- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2023 को लेकर बड़े दिनों से कनफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। इस बीच एक बड़ी खबर ये भी सामने आ रही है की एशिया कप 2023 का आयोजन अब पाकिस्तान में नहीं होगा। खबरों की माने तो एशिया कप 2023 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात या फिर कतर में किया जाएगा।
वैसे अभी तक इसकों लेकर कोई भी आधिकारीक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन ये खबरों के अनुसार यह तय है की एशिया कप का आयोजन अब शायद ही पाकिस्तान में होगा। आपकों बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी। ऐसे में बहुत समय से यह चल रहा था की भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएं।
इस मामले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। बीसीसीआई इस बात पर अड़ी है कि पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं हैं। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर एशिया कप खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो हमारी टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी।