- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही खींचतान समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है और उसका कारण यह है की पाकिस्तान इस बार एशियाकप की मेजबानी कर रहा हैं। ऐसे में भारत पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है। ऐसे में भारत के मैच किसी न्यूट्रल वैन्यू पर करवाने तय हो गए थे। लेकिन अब इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना करने के बाद इस टूर्नामेंट के यूएई में होने की उम्मीद थी, लेकिन इस बीच एक हैरान करने वाली एक और खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में एशिया कप खेलने से मना कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दोनों क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर एशिया कप यूएई में होता है तो उनके खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। लेकिन सितंबर की गर्मी के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका यूएई में मैच खेलने के लिए सहमत नहीं हैं। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे है। वहीं अब एशियाकप श्रीलंका में होने की संभावना जताई जा रही है।
pc- hari bhoomi, dna india, ESPN