- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप पाकिस्तान में आयोजित होने को लेकर बहुत समय से चली आ रही खींचतान शायद अब कम हो गई है। ऐसे में एशिया कप तो पाकिस्तान में ही आयोजित होगा और भारत भी इसमें मैच खेलेगा। पहले यह था की अगर एशिया कप पाकिस्तान में होगा तो भारत नहीं खेलेगा, लेकिन अब तय हो गया है की भारत एशिया कप में खेलेगा।
जानकारी के अनुसार सितंबर में इसी साल होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान और भारत आपस में टकराते हुए नजर आएंगे। ऐसा इसलिए की भारत के सारे मैच यूएई, ओमान या श्रीलंका में से किसी एक जगह शिफ्ट हो सकते है यानी के ये मैच न्यूट्रल वेन्य पर हो सकते है और बाकी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे।
जानकारी के अनुसार 13 दिनों तक चलने वाले 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में दोनों टीमों के मैच आपकों देखने को मिलेंगे। जानकारी के अनुसार दोनों टीमों के बीच तीन मैच हो सकते है।