- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा विवाद सुलझता नजर आ रहा है। सूत्रों की माने तो बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है। खबरों की माने तो एशिया कप पाकिस्तान में ही होगा लेकिन भारतीय टीम के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे।
इस बार टूर्नामेंट के मुकाबले वनडे आधार पर खेले जाने हैं, सितंबर में टूर्नामेंट होना है। ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया की और से खबरें चलाई जा रही है की बीसीसीआई ने पीसीबी के हाईब्रिड मॉडल को मान लिया है। यानी अब टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबले पाकिस्तान में होंगे, वहीं बचे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
मीडिया के अनुसार टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। अब तक न्यूट्रल वेन्यू को लेकर निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन इस रेस में श्रीलंका, यूएई और इंग्लैंड हैं। न्यूट्रन वेन्यू के सभी मैच इन जगहों पर हो सकते है। ऐसे में इसकों लेकर जल्द ही घोषणा भी हो सकती है।
pc- businesstoday.in, haribhoomi.com, dawn