Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, पाकिस्तान नहीं अब भारत के मुकाबले होंगे इस देश में!

Shivkishore | Monday, 12 Jun 2023 10:34:19 AM
Asia Cup 2023: A big update regarding the Asia Cup came to the fore, not Pakistan, now India will compete in this country!

इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर चल रही खींचतान शायद आज या कल में समाप्त हो सकती है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है, बताया जा रहा है की इस प्रस्ताव में भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए जाने की बात हुई है और बाकी मुकाबले पाकिस्तान में ही होंगे।

ऐसे में खबरें है की एसीसी एशिया कप को लेकर आधिकारिक ऐलान 13 जून को कर सकती है। जिसके बाद पाकिस्तान का भारत में वर्ल्ड कप खेलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा और जल्द ही वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी जारी हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो एसीसी की और से जानकारी सामने आई है भारत और पाकिस्तान मैच के अलावा सुपर फोर के मुकाबले श्रीलंका के गाले मैदान पर खेले जा सकते हैं। आपको बता दे की एशिया कप सितंबर में हो सकता है और उसके बाद अक्टूबर में र्व्ल्ड कप शुरू हो जाएगा।

pc- amritvichar.com, aaj tak, amarujala.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.