- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 का हिस्सा इस टेस्ट सीरीज में भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के पास तीन बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करने का मौका होगा।
साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन के पास बांग्लादेश खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा। वह 9 विकेट लेकर ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा लेंगे। उन्होंने अभी तक इस टीम के खिलाफ 6 टेस्ट में 23 विकेट झटके हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध 31 विकेट झटके।
अनिल कुंबले का तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
वहीं रविचन्द्रन अश्विन के पास स्वदेश में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का का भी मौका होगा। वह सीरीज में 22 शिकार कर ऐसा कर सकते हैं। भारत के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने घरेलू धरती पर टेस्ट में 476 विकेट झटके हैं।
जोश हेजलवुड को पीछे छोडऩे का होगा मौका
भारत के स्पिन गेंदबाज गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन के पास डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले बॉलर बनने का भी मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 51 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। अश्विन डब्ल्यूटीसी 2023-25 में हेजलवुड से आगे निकलने के लिए केवल दस विकेट आवश्यकता है। वह अभी तक डब्ल्यूटीसी 2023-25 में 42 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें