- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने सेंचुरी ठोक एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। उस्मान ने इस मैच में 141 रन बना शतक लगाया और एशेज सीरीज के 139 साल के इतिहास को बदल दिया।
उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ उनके ही घर में पहला टेस्ट शतक जड़ा। टेस्ट क्रिकेट में यह उस्मान का 15वां शतक है। इस शतक के साथ ही उन्होंनें 139 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम कर लिया। 1884 के बाद ख्वाजा ऐसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बने जिनका जन्म किसी और देश में हुआ और एशेज में उन्होंने शतक जमाया।
आपको बता दें की उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ है। लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते है। उन्होंने एजबेस्टर में एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड में शतकीय पारी खेली। 1884 में लंदन में पैदा हुए पर्सी मैकडॉनेल ने एशेज में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओवल में शतक जमाया था।
pc- espncricinfo.com