- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है। उनके मैदान पर उतरने के साथ ही ये रिकॉर्ड भी बन गया। आपको बता दें की नाथन लियोन ने जुलाई 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
जानकारी के अनुसार दूसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले विशेषज्ञ गेंदबाज बन गए है। इसके साथ ही लियोन क्रिकेट के इतिहास में लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले छठे खिलाड़ी भी बन गए हैं।
इस लिस्ट में अन्य खिलाड़ियों की बात कर तो एलिस्टर कुक (159), एलन बॉर्डर (153), मार्क वॉ (107), सुनील गावस्कर (106) और ब्रेंडन मैकुलम (101) हैं। वहीं अब लिस्ट में छेट नंबर पर नाथन लियोन का नाम जुुड़ गया है।
PC- patrika,cricketnmore.com,jagran.com,