- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और उसके बाद 3 दिसंबर को सभी राज्यों के चुनाव परिणाम आ जाएंगे। इसके साथ ही 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा। बता दें की संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रल्हाद जोशी ने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि सत्र में 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच मैं सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार कर रहा हूं।
खबरों की माने तो इस दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों पर आचार समिति की रिपोर्ट सत्र के दौरान लोकसभा में पेश की जाएगी। पैनल द्वारा निष्कासन की सिफारिश लागू होने से पहले सदन को रिपोर्ट अपनानी होगी।
pc- aaj takl