- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवम्बर को होने हैं। चुनाव से पहले पीएम मोदी के जयपुर दौरे को लेकर बड़ी खबर है। खबर ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अक्टूबर को जयपुर के पास दादिया गांव आ सकते हैं। यहा उनके द्वारा ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास किया जा सकता है। वहीं उनके द्वारा एक चुनावी सभा को भी सम्बोधित किया जा सकता है।
खबरों के अनुसार, हालांकि अभी तक पीएम मोदी के जयपुर दौरे का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है। राजस्थान सरकार की ओर से अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि ईआरसीपी परियोजना का लाभ प्रदेश के 21 जिलों को मिलेगा। इनमें से तीन जिलों में 13 नवम्बर को उपचुनाव होना है।
चुनाव परिणाम 23 नवम्बर को आएगा। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आएंगे। जल्द ही पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने आ सकती है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें