- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आए दस दिनों से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अभी तक भाजपा ने सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल किया था।
खबरों की मानें तो कल दिल्ली में सीएम के नाम के सस्पेंस से समाप्त हो सकता है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये तय हो सकता है कि दिल्ली का नया सीएम कौन होगा। खबरों की मानें तो कल सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह भी होगा।
खबरों के अनुसार, दिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण शुक्रवार को शाम साढ़े 4 बजे होगा। इसके लिए तीन मंच बनाए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो दिल्ली सीएम की दौड़ में दो विधायकों के नाम सबसे आगे चल रहे है। इस पद के लिए विजेंद्र गुप्ता और रेखा गुप्ता के नामों को सबसे आगे बताया जा रहा है। अब समय ही बताएगा कि दिल्ली का नया सीएम कौन होगा।
PC: newindianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें