- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने राजनीतिक वारिस को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने बिहार के महाराजगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए अपने उत्तराधिकारी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने इस दौरान कहा कि कहा कि मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं है। देश के लोग ही मेरे उत्तराधिकारी हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार बोल रहे हैं कि यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच में ही पद छोड़ सकते हैं और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कमान सौंप सकते हैं। अब पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए इस बात का जवाब दिया है।
इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार राजेंद्र प्रसाद की धरती है, लेकिन इन दोनों (आरजेडी और कांग्रेस)दलों ने इसकी पहचान वसूली के लिए बना दी है।
PC: livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें