West Bengal: पंचायत चुनावों में टीएमसी का दबदबा, भाजपा छूटी बहुत पीछे, पार्टी नेताओं ने लोगों को दिया धन्यवाद

Shivkishore | Wednesday, 12 Jul 2023 08:02:54 AM
West Bengal: TMC's dominance in panchayat elections, BJP left far behind, party leaders thanked people

इंटरनेट डेस्क। तमाम हिंसाओं और कई तरह के आरोपों को झेलने के बाद भी पश्चिम बंगाल के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत हांसिल हुई है। हालांकि पंचायत चुनाव है तो परिणाम रात तक नहीं आ सके है। लेकिन टीएमसी को बड़ी जीत हांसिल हुई है।

वहीं टीएमसी ने इस जीत में भाजपा को बहुत पीछे छोड़ दिया है। टीएमसी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने लोगों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बीजेपी  के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता के लिए वोट नहीं अभियान ममता के लिए वोट में तब्दील हो गया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने ट्वीट किया, लोगों का आभारी हूं, जिसने तृणमूलनवज्वार को भारी समर्थन देकर विपक्ष के ‘नो वोट टू ममता’ अभियान को ‘नाउ वोट फॉर ममता’ में तब्दील कर दिया। निश्चित तौर पर हमें शानदार जनमत मिला है और लोकसभा चुनाव का रास्ता साफ करता है। बंगाल मैं इस प्यार के लिये आपको धन्यवाद देता हूं।

pc- jagran english
 

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.