- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है और उसके साथ ही अब दिन के तापमान में भी गिरावट का दौर शुरू हो चुका है। रात के तापमान में तो वैसे ही कमी है। जिसके चलते अब सर्दी भी रंगत दिखाने लगी है। वहीं पहाड़ों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है।
मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरा बढ़ने लगेगा। वहीं इसके चलते राजस्थान में भी सर्दी का असर दिखने लगेगा। मौसम विभाग ने आज पंजाब-हरियाणा, यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने के संकेत दिए है। इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि 27 अक्टूबर तक पंजाब-हरियाणा और राजस्थान सहित पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि राजस्थान और गुजरात में 30 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा।
pc- kisantak.in