- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है। ऐसा इसलिए की पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को अब राहत मिलेगी। आपकों बता दें की एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है और उसके कारण एक बार फिर से आंधी और बारिश के आसार बन रहे है।
पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में तापमान 44 डिग्री के आस पास पहुंच गया था। लेकिन एक बार से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश होगी और लोगों को राहत मिलेगी। दिल्ली में भी आज से बारिश के आसार है जिसके बाद पांच दिनों तक मौसम अच्छा बना रहेगा।
वहीं बात राजस्थान की कर ले तो राजस्थान में 27 अप्रैल से फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर आंधी चलने के साथ बारिश होगी। इसका असर सात दिनों तक बना रहेगा। लगभग 15 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है।