Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से बदलेगा मौसम, 21 अक्टूबर से होगी बारिश

Shivkishore | Friday, 20 Oct 2023 07:58:41 AM
Weather Update: Weather will change once again in Rajasthan, it will rain from October 21

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल चुका है, इस सप्ताह में बारिश के बाद थोड़ी सर्दी भी बढ़ गई है। वहीं अब एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिन में एक बार फिर से राजस्थान में मौसम बदलेगा और बारिश होगी। इसके साथ ही दीपावली से पहले इस बार सर्दी की शुरूआत हो जाएगी।

मौसम विशेषज्ञों की माने तो एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 21 अक्टूबर से राजस्थान के उत्तर पश्चिम एरिया में एक्टिव होने वाला है। वैसे इस सिस्टम की तीव्रता कम है जिसका असर बीकानेर संभाग और जोधपुर के संभाग के कुछ जिलों में ही देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की माने तो 21 अक्टूबर की शाम से आसमान में बादल छाएंगे और फिर एक से दो दिन हल्की बारिश हो सकती है। 

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान बाड़मेर, जैसलमेर एरिया में बारिश हुई, जिससे इन शहरों में दिन का तापमान गिर गया है और यहां ठंडक बढ़ी है। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तो वहीं श्रीगंगानगर, चूरू में भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। 

pc- zee business



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.