- SHARE
-
इंटरनेड डेस्क। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर अब रेगिस्तानी मैदानों में भी दिखने लगा है। इसीके चलते अब राजस्थान में भी सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। जहां पहले तक इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में ही था अब सर्दी शहरों में भी पड़ने लगी है। सुबह शाम शहरों में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आगामी दिनों में मौसम में उतार चढ़ाव नहीं होने की संभावना पूरी है। ऐसे में 27-28 अक्टूबर को राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर और सीमावर्ती इलाकों में बादल छा सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
वहीं लगातार तापमान में हो रही गिरावट के कारण अब प्रदेश में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। जिसके चलते सीकर और माउंट आबू में पारा गिरता हुआ नजर आया। वहीं 27 और 28 को मौसम में बदलात्रव के साथ ही सर्दी का सितम भी शुरू हो जाएगा।
pc- zee business