- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को है और उसके कारण ही राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। बता दें की पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होगी और फिर तापमान गिरने के साथ ही सर्दी बढ़ जाएगी। वहीं माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु के इर्द गिर्द बना हुआ है और प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने और जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो इसके बाद प्रदेश में ठंड और बढ़ जाएगी। फिलहाल दौसा, बूंदी, अजमेर,कोटा में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में 23 और 24 दिसंबर को भी बारिश देखने को मिल सकती है।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।