- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है और ठंड का असर भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब सुबह की सर्दी ज्यादा जोर पकड़ने लगी है। सुबह के समय बाइक सवार लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आते है। वहीं शाम को भी सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। हालांकि दिन का मौसम अभी गर्म ही बना हुआ है।
मौसम विभाग की माने तो नवंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा मौसम शुष्क बना रहेगा। साथ ही तापमान में गिरावट आने से सर्दी का जोर भी बढ़ेगा इसके साथ ही दिन की सर्दी भी अब असर दिखाने लगेगी।
वहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जयपुर में 1-5 नवम्बर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। ऐसी संभावना है कि मौसम के बदलाव से जयपुर और आस-पास में बूंदाबांदी हो सकती है बाकी मौसम शुष्क बना रहेगा।
pc- prakharlive.com