- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और राजस्थान में पिछले दिनों कुछ हिस्सों में हुई बारिश से सर्दी का दौर बढ़ सा गया है। सुबह और शाम अब लोगों को सर्दी खुलके सताने लगी है। सुबह के समय गलन का अहसास होने लगा है। इसके चलते प्रदेश के सभी शहरों में अब तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
खुले स्थानों पर हल्के कोहरे सी स्थिति दिखाई देने लगी है। धूप खिलने के बाद सर्दी का असर कम होता है। घरों में भी लोग हल्के गर्म कपड़ों में दिखाई देने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राजस्थान में अचानक हुए मौसम में परिवर्तन के कारण अब सर्दी बढ़ेगी।
मौसम विभाग की माने तो आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की प्रबल संभावना है। अगले 3-4 दिनों में प्रदेश में कुछ जगह कोहरा छाने के आसार नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अब सर्दी का दौर और बढ़ेगा।
pc- kisan tak