- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में तेज सर्दी का दौर शुरू हो चुका है, अब दिन के समय भी लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटा हुआ देखा जा सकता है। अधिकतर समय लोग अब घरों के बाहर खुली जगह में धूप सेकते नजर आते है। वहीं अब राजस्थान में सर्दी और तेज होने वाली है और उसका कारण यह है की आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है।
बता दें की राजस्थान में मौसम अपना मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 26-27 नवंबर तक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर के जिलों में 25 नवंबर रात से ही मौसम बदल जाएगा और बादल गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते ही तापमान में गिरावट दर्ज होगी और सर्दी बढ़ जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। वहीं 26 नवंबर को अजमेर,उदयपुर,कोटा ,जयपुर के कुछ हिस्सों में बादल गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है।
pc- chhattisgarhkiawaaz.com