- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले सप्ताह सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ समाप्त हो चुका है। लेकिन नए सप्ताह के साथ में ही नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो चुका है। ऐसे में अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को एक बार फिर से मौसम अंगड़ाई लेने जा रहा है।
राजस्थान में मंगलवार और बुधवार को मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है। जानकारी के मुताबिक 13-14 फरवरी को राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंशिक बादल छाए रह सकते है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कई जिलों में छिटपुट बारिश के भी आसार हैं।
मौसम विभाग जयपुर की माने तो राजस्थान में आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रह सकता है। 13-14 को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पूरे प्रदेश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।
pc- news24 hindi
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।