Weather Update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, बारिश के पूरे आसार, इन संभागों में हो सकती हैं बारिश

Shivkishore | Wednesday, 06 Sep 2023 07:58:12 AM
Weather Update: Weather will change in Rajasthan from today, there are full chances of rain, it may rain in these divisions

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बेरूखी से लोग परेशान है। जुलाई के बाद प्रदेश में लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है, लेकिन वो पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। वहीं गर्मी एक बार फिर से अपने रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है। दिन में हालात ऐसे हो जाते है जैसे मई  जून की सी गर्मी पड़ रही हो। वहीं मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली।

राजधानी जयपुर में कई इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विंभाग की माने तो आज से कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 

वहीं 7-8 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है। अगर से बारिश हो जाती है तो किसानों को थोड़ा लाभ मिल जाएगा। वैसे भी खेतों में खड़ी फसले सूख रही है। बरसात कम होने से मक्का, बाजरा, मूंगफली, तिल और अन्य खरीफ की फसलों में नुकसान हो रहा है।

pc- aaj tak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.