- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू होने वाला है। बता दें की नवारात्रि के शुरूआत में भी बारिश हुई थी और अब नवरात्रि के अंत में भी बारिश देखने को मिल सकती है। वैसें प्रदेश में गुलाबी सर्दी का दौर शुरू हो चुका है, अब ग्रामीण ही नहीं शहरी क्षेत्रों में भी सर्दी दिखाई देने लगी है। ऐसे में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है।
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। शनिवार से राज्य में फिर बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार शुक्रवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है।
इस विक्षोभ के असर से शनिवार और रविवार को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। राज्य के शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं इस बारिश के दौर सर्दी और जोर दिखाऐगी।
pc- kisantak.in