- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी ने कहर बरपा रखा है, लगातार कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। इस बीच कोहरा भी भयंकर तरीके से छाया हुआ है। जिसके चलते वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। माऊंट आबू में पारा माइनस में चला गया है। खेतों, पेड़-पौधों और मैदानों में बर्फ की परत जम गई है।
वहीं बीते 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के सीकर जिले में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया। सीकर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया।
इसके साथ ही प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय होने से आज उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मेघ गर्जन बारिश की गतिविधिययों में आज से बढ़ोतरी होने की संभावना है, इस दौरान कंही कंही ओलावृष्टी होने की भी संभावना है।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।