- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। हालांकि मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से ये बारिश हो रही है। बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। सुबह और शाम को अब सर्दी का अहसास होने लगा है।
हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का अहसास अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर से मौसम मे बलाव की चेतावनी दी थी, लेकिन उससे पहले ही मौसम ने बदलाव दिखा दिया। वहीं बारिश के कारण प्रदेश में 10 डिग्री तक अधिकतम और 6 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
राजस्थान में मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, नागौर अलवर, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं 18 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
pc- biharnewsnow.com