- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कुछ शहरों में इस समय पारा जमाव बिंदु पर है और उन जगहों पर कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। ऐसे में अब पूरे राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है और इसका कारण यह है की कुछ जगहों पर मावठ वाली बारिश हो सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान का हिल स्टेशन माने जाने वाले माउंट आबू में तापमान -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे माउंट आबू की वादियों में इस समय बर्फ जम रही है। इसके कारण सूबे के उदयपुर, अजमेर, बीकानेर समेत कई शहरों में तापमान भी गिरावट दर्ज की गई हैं। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि एक ताजा विक्षोभ के कारण कड़ाके की सर्दी और बढ़ सकती है।
मौसम विभाग की माने तो मुताबिक, प्रदेश में अगले हफ्ते से मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 22 दिसंबर से एक ताजा विक्षोभ दस्तक देने वाला है। इससे प्रदेश के जिलों में बारिश हो सकती है। राजस्थान समेत उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार है।
pc- zee news