- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से लोगों को अब थोड़ी राहत मिली है। रात और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही अब कड़कड़ाती ठंड का दौर कम हो गया है। वहीं लोगों को घने कोहरे से भी राहत मिली है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी ठंड से अब राहत है तो वहीं सुबह दिन की धूप थोड़ी तेज होने लगी है।
हालांकि मौसम विभाग ने राजस्थान में मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है। आपको बता दे राजस्थान में आगामी दिनों में दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। पहला विक्षोभ 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच सक्रिय होगा। इस विक्षोभ के कारण राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी भागों में हल्की बारिश हो सकती है।
इसके अलावा दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3-4 फरवरी को सक्रिय हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बीकानेर संभाग, शेखावटी और जयपुर संभाग में बादल गरजने के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
pc- www.khabriexpress.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।