- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में फिर से मौसम बदलने वाला हैं और इसके पीछे का कारण पश्चिमी विक्षोभ है। बता दें की बुधवार से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके कारण कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं अब सर्दी का दौर भी थोड़ा कम हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर आ गया है।
अब दिन-रात के तापमान में बदलाव होने लगेगा। राजधानी जयपुर में 14 फरवरी को अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पहुंच गया है और अब ये बढ़ोतरी जारी रहेगी। इसका कारण यह है की फरवरी का महीना आधे से ज्यादा बित चुका है और अब 15 दिन में मार्च की शुरूआत होने वाली है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 16 फरवरी से प्रदेश में 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 19 फरवरी से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। अजमेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
pc- tv9
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।