- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में इस समय पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है। जिसके चलते कई शहरों में बारिश भी हुई है। वहीं बात राजस्थान की करले तो यहां भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। यहा भी बारिश हुई और कई जगहों पर ओले भी गिरे। जिसके बाद अब प्रदेश में ठंड बढ़ गई है और कई जगहों पर कोहरा भी देखा जा रहा है।
वहीं मौसम केंद्र जयपुर ने पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में अगले तीन चार दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ सहित आसपास के क्षेत्र में आज भी हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। पिछले चौबीस घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
pc-abp news