- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज से एक बार फिर से मौसम बदलेगा। वैसे लोगों को कड़ाके की ठंड से ता राहत मिल चुकी है। वहीं अब कोहरा भी ना के बराबर है। पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले भी देखने का मिल रहे है। ऐसे में सुबह शाम ठंडी हवाओं को दौर रहता है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में आज से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इस विक्षोभ की वजह से राजस्थान के कई जिलों में 3 और 4 फरवरी को बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है। शनिवार से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलेगा। मौसम विभाग की माने तो कोहरा छाने के साथ ही कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिनों में राजधानी जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि के पूर्वानुमान है। इसके साथ ही झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।