- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में मानसून की विदाई हो चुकी है और राजस्थान से भी बारिश लौट चुकी हैं। ऐसे में अक्टूबर महीने में गुलाबी सर्दी का दौर भी शुरू हो जाता है, भले ही शहरों में कम असर दिखे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर दिखनेे लगा है। वहीं मानसनू की विदाई के बाद एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है।
मौसम विभाग की माने तो अगले हफ्ते कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है और इसके साथ ही एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। बता दें की राजस्थान के भी कई जिलों में इस दौरान बारिश होगी। मॉनसून के बाद पोस्ट मॉनसून बारिश का यह दौर 15 अक्टूबर से शुरू होगा।
मौसम विभग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव हो सकता है। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। कई जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर तेज बारिश होने का अनुमान है।
pc- aaj tak