- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ ने एक बार फिर से लोगों को सर्दी का अहसास करवा दिया है। सुबह शाम की ठंडक बढ़ गई है। सुबह के समय बाइक सवारों को गलन सी महसूस हो रही है। वहीं रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें की पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ में ओलावृष्टि भी हुई है।
इस बारिश और ओलावृष्टि के कारण ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। वहीं राजस्थान के मौसम केंद्र की माने तो एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने से 26-27 फरवरी के दौरान राज्य में बादलों की आवाजाही रहेगी। जिससे कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं मार्च के प्रथम सप्ताह में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मेघगर्जन, कहीं-कहीं हल्की बारिश की होने की संभावना है। इसके पहले 23 से 25 फरवरी के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा।
pc- haryana.punjabkesari.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।