Weather Update: 21 नवंबर से देशभर में बदलेगा मौसम, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ेगी राजस्थान में सर्दी

Shivkishore | Monday, 20 Nov 2023 08:23:20 AM
Weather Update: Weather will change across the country from November 21, snowfall in the mountains will increase cold in Rajasthan.

इंटरनेट डेस्क। देशभर में अब मौसम बदलने लगा है, हर कई ठंड अपना असर दिखाने लगी है और इसके साथ ही अब लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे है। वही मौसम की बात करें तो आने वाले एक से दो दिनों में देशभर का मौसम बदलेगा। मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी। जिसके चलते ठंड और बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग की माने तो 48 घंटों में मौसम पूरी तरह से पलट जाएगा। इसके कारण पूरे उत्तर भारत में ही कोहरा और ठंड का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि 21 नवंबर से चलने वाली हवाओं के कारण सर्दी बढ़ेगी। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट भी आएगी। 

मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू और कश्मीर में बारिश होगी और इससे गलन बढ़ेगी। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई प्रदेशों के तापमान में गिरावट आएगी। 21 से 25 नवंबर तक इन प्रदेशों में मौसम बदलता रहेगा और तापमान में गिरावट होगी।

pc-patrika.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.