Weather Update: राजस्थान में 16 दिसंबर के बाद बदल सकता है मौसम, हो सकती है मावठ की बारिश

Shivkishore | Thursday, 14 Dec 2023 08:22:35 AM
Weather Update: Weather may change in Rajasthan after December 16, there may be rain in Mawath

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय सर्दी का दौर चल रहा है और उसके साथ ही हर किसी को कड़ाके की ठंड का इंतजार है। इस बार अभी तक कड़ाके की सर्दी देखने को नहीं मिली हैै। वहीं अब खेतीहर किसानों को मावठ का इंतजार है। हालांकि अभी दो सप्ताह पूर्व ही मावठक का दौर समाप्त हुआ है। इसके साथ ही राजस्थान में कई जगहों पर सुबह और रात को धुंध भी देखने को मिल रही है। 

वहीं जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो आगामी 4-5 दिन में राजस्थान में मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि सर्द भरी हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं प्रदेश के कई शहर ऐसे भी है जहां परा जमाव विंदु पर पहुंच गया है। 

किसानों को मावठ का इंतजार है। खेतों में चने सरसों और गेहूं की फसलें खड़ी हैं, मौसम विभाग के अनुसार 16 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वजह से मावठ की बारिश हो सकती है।

pc- skymetweather.com


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.