Weather Update: राजस्थान में मौसम बदल रहा रंग, कहीं तेज धूप तो कही जम रही बर्फ, एक बार फिर से बढ़ेगी सर्दी

Shivkishore | Tuesday, 16 Jan 2024 08:06:49 AM
Weather Update: Weather is changing in Rajasthan, at some places there is strong sunshine and at some places it is snowing, cold will increase once again.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लगातार मौसम बदल रहा है। कही तेज सर्दी देखने को मिल रही है तो कही पर तेज धूप लोगों को सताने लगी है। राजधानी जयपुर में तो मानों दिन की सर्दी अक खत्म सी होने लगी है और सुबह शाम की ठंड बची है। दिन में धूप इतनी तेज रहती है की आप एक घंटा भी लगातार नहीं बैठ सकते है। 

वहीं एक तरफ राजस्थान का एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान एक बार फिर से माइनस में है। माइनस में पारा जाने की वजह से वाहनों के शीशों, छत पर ओस जम गई है। ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट दर्ज होने के संकेत मिल रहे हैं। इससे पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू सहित अन्य स्थानों पर भी ठंड का असर और तेज हो सकता है। 

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.