- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल चुका है पश्चिमी विक्षोभ से जो बूंदाबांदी का दौर दो दिन रहा अब वो समाप्त हो चुका है। लेकिन अब प्रदेश में घना कोहरा देखने का मिल रहा है। जिसके कारण वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह भी राजधानी जयपुरु में भी कोहरा देखने को मिला।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। इस बीच न्यूनतम तापमान में आगामी दिनों में हल्की गिरावट की संभावना है, जिसके कारण सर्दी और बढ़ सकती है। राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में आगामी 2-4 दिन में कहीं-कहीं घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर से राज्य में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। वहीं राजस्थान में चौराहो पर लोगों को अलाव का सहारा लेते हुए भी देखा जा रहा है। कोहरे के किसानों को उनकी फसल कि चींता अब सताने लगी है।
pc- kisan tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।