Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम, राजधानी में सुबह से बूंदाबादी का दौर हुआ शुरू, सर्दी भी बढ़ी

Shivkishore | Saturday, 23 Dec 2023 08:09:44 AM
Weather Update: Weather changed in Rajasthan, drizzle started in the capital from morning, cold also increased.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। बादल छाए हुए है और बूंदाबांदी का दौर जारी है। इसके कारण ठंडक भी बढ़ गई है। वहीं प्रदेश के कुछ और जिलों में भी ये दौर शुरू हो चुका है। वहीं मौसम विभाग ने पहले ही राजस्थान के पांच शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली में सुबह से हल्के बादल छाए हैं। इन क्षेत्रों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई है। जोधपुर, बीकानेर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई है। फिलहाल कड़ाके की ठंड अब प्रदेश में बढ़ती नजर आएगी।

मौसम का ये बदलाव आज भी पूरे दिन बना रहने की संभावना है। राजधानी जयपुर सहित तमाम इलाकों में सुबह घना कोहरा दिखाई दिया। इसी के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु के आस पास है। 

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.