- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मानसूनी सीजन चल रहा है और इसके चलते बारिश का का दौर भी लगातार जारी है। देश के कई राज्यों में बारिश जारी है। लेकिन कही से भारी बारिश के साथ जलभराव जैसी या बाढ़ जैसे खबरे पिछले पांच दिनों में नहीं है। वहीं बात राजस्थान की कर ले तो यहां भी लगभग 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है पर बारिश हो नहीं रही है।
हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश दिखाई दे रही है। वही मौसम विभाग की माने तो उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके कारण ही आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की माने तो 6 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी।
pc- ptc news