- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय मानसून की सी बारिश हो रही है और उसका कारण है पश्चिमी विक्षोभ का असर। इस विक्षोभ का असर ऐसा है की लगातार पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के अलग अलग इलाकों में बारिश और तेज अंधड़ का असर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटों में भी बारिश और अंधड़ का अलर्ट जारी है।
वहीं बात करले आगे की तो मौसम की तो राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में पारा चढ़ने लगा है। जबकी लगातार बारिश का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार को कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ बरसात का पूर्वानुमान जताया है। यानी अगले 24 घंटे में मौसम बदल सकता है।
मौसम विभाग की माने तो जयपुर, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर में कुछ जगहों पर बारिश के साथ तेज हवा के आसार हैं। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। वहीं बढ़ते तापमान की बात कर ले तो बारां जिला सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम पारा 35.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जयपुर मौसम केंद्र की माने तो 6 जून तक राज्य में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी है।
pc- abp news