- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बारिश का दौर राजस्थान मे जारी है। कई जिलों में रविवार को भी अच्छी बारिश देखने को मिली। वहीं आज भी कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें की मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया था। वहीं मंगलवार से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो आज अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर और उदयपुर जिले में कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम दर्जें की बारिश होने की संभावना है। वहीं मानसून की अब तक की स्थिति के अनुसार राजस्थान में सामान्य से 14 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।
मौसम विभाग की माने तो अब एक दो दिन में मानसून की विदाई शुरू हो सकती है। जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में अब हवाओं की दिशा बदलने लगी है। नॉर्थ-वेस्ट दिशा से हवा का बहाव शुरू हो गया, जो मानसून की विदाई की कंडिशन के लिए अनुकूल है।
pc- aaj tak