- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दो सप्ताह में दो बार परिश्चमी विक्षोभ आ चुका है और आज से एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय हो चुका है। ऐसे में एक बार फिर से प्रदेश में मौसम में बदलाव आने के पूरे पूरे संकेत है। इस दौरान कई जगहों पर बूंदा बांदी का दौर भी जारी रह सकता है।
इधर बदलते मौसम में एक बार फिर से राजस्थान में सर्द हवाओं ने सर्दी का अहसास करा दिया है। आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है, मौसम विभाग ने भी आज से तीन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश की यह चेतावनी भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों के लिए है।
मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों और इनके आसपास के इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। बारिश होने से तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
pc- www.cgmp.co.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।