- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि पिछले दो से तीन दिनों में कई जिलों में बारिश देखने को मिली है, जिसके बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है।
कोहरे से लोगों को निजात है, लेकिन हवाओं की वजह से ठंड ऐसी है जो सुई की तरह चुभती है। अभी दिन में भी लोगों को धूप सेकते देखा जा सकता है। बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों के तापमान में कमी भी आई है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान से राजस्थान के जैसलमेर जोधपुर तक बनी एक्स्ट्रा लाइन की वजह से राजस्थान के मौसम में यह बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।
पूर्वी-पश्चिम राजस्थान में मौसम साफ रह सकता है तो कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान पूरे प्रदेश के तापमान में हल्की गिरावट भी आ सकती है। मौसम विभाग माने तो आज राजस्थान के श्रीगंगानगर, जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, पाली, बारां और बूंदी जिले में हल्की बारिश हो सकती है।
pc- zee business
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।