- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की विदाई के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है और उसके साथ ही मैदानी इलाकों से तो इसकी शुरूआत हो भी चुकी है। इसके साथ ही अब मौसम शुष्क भी रहने लगा है। ऐसे में मानसून की विदाई एकदम नजदीक है। वहीं मानसून की विदाई होने से पहले पहले कुछ राज्यों में बारिश के संकेत भी है।
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में प्रदेश के 5 जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही रहने और दिन और रात के तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा।
वहीं बात अन्य जिलों की कर ले तो अब बारिश के आसार नहीं है और ऐसे में अब लोगों को एक महीने के लिए शुष्क मौसम का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही अक्टूबर के अंत तक सर्दी की शुरूआत हो जाएगी। वहीं बात बीसलपुर बांध के जलस्तर की करें तो पिछले 24 घंटे मे दो सेंटीमीटर जल स्तर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
pc- naidunia